बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 117 वां स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक प्रबंधकों द्वारा दिव्यांग स्पेशल स्कूल के बच्चों को दी गई सहायता
■■ विद्यालय के बच्चों को सहायता मिलने पर प्रबंधक रुबीना अयूब ने बैंक प्रबंधकों का किया आभार व्यक्त••••••
बिजनौर/ बैंक ऑफ़ बड़ौदा का 117 वां स्थापना दिवस जनपद में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की चारो शाखाओ के प्रबंधको की ओर से सक्षम दिव्यांग स्पेशल स्कूल मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक रतनपाल सिंह एवं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शेरावाली कोठी बिजनौर से शैलजा जी एवं शाखा प्रबंधक सलेमपुर और बसी किरतपुर के शाखा प्रबंधक कपिल गुप्ता एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा की चारों शाखाओ द्वारा 10 फोल्डिंग पलंग, गद्दे सहित एवं एक एल,इ,डी टी,वी सक्षम दिव्यांग स्पेशल स्कूल के बच्चों को सहायता स्वरूप प्रदान की गई।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की चारों शाखों के प्रबंधकों द्वारा मूकबधिर ,ऑटिज्म ,सेरेब्रल पॉलिसी एवं मानसिक मंद बच्चों को मिठाई वितरित कर स्थापना दिवस मनाया गया। विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने जोरदार तरीके से बैंक के समस्त स्टाफ का अभिवादन किया। एवं सांकेतिक भाषा में कई तरह की एक्टिविटी दिखाकर सभी का मन मोह लिया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियों ने दिव्यांग स्पेशल स्कूल के बच्चों की हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया । सक्षम दिव्यांग स्पेशल स्कूल की प्रबंधक रुबीना अयूब, शिक्षिका लुबना, ज्योति कश्यप, सबीना, चित्रांश एवं राकेश कुमार त्यागी ने सहयोग देने पर बैंक के समस्त अधिकारियों का आभार प्रकट किया।