उत्तराखंडमनोरंजन

•मै सिर्फ चाहूं तुझे• गाने की शूटिंग टनकपुर में हुई

■वैलेंटाइन डे पर फिल्म मेकर विकास का गाना हुआ रिलीज■

■ क्षेत्र के उभरते हुए कलाकार मनिहार गोठ निवासी (अमान अली )

टनकपुर/ वैलेंटाइन डे पर फिल्म मेकर विकास का गाना हुआ रिलीज, फिल्म निर्माता विकास राज सक्सेना का वैलेंटाइन डे पर बना ~मैं सिर्फ चाहूं तुझे~ गीत रिलीज हुआ है। गाने की शूटिंग टनकपुर के बूम घाट किरोड़ा पुल के समीप की गई है।

फिल्म मेंकर विकास राज ने बताया कि उक्त गीत जानी-मानी लेखिका योगिता वारडे ने लिखा है। गाने का प्रोडक्शन मुंबई की कंपनी काली एंटरटेनमेंट और पोस्ट प्रोडक्शन प्रतिभा स्टूडियो ने किया है ।गीत मैं मुख्य अभिनय मनिहार गोठ के अमान अली ने किया है। लेखिका योगिता गुजरात के बड़ोदरा की रहने वाली है।

गाने के डायरेक्टर विकास राज सक्सेना ने बताया कि इस गाने को अपने शहर में शूट करने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ शहर के कलाकारों को मौका देना है। और शहर की सुंदर लोकेशन को सभी के सामने लाना है। जिससे शहर में ज्यादा से ज्यादा शूटिंग हो और शहर के हुनर बाजो को मौका मिले, और उनके सपनों को हकीकत में बदलने का बेहतरीन मौका मिले उभरते कलाकार अमान अली मनिहार गोठ के रहने वाले हैं

योगिता ने बताया कि वह इस गाने पर पिछले लंबे समय  से काम कर रही थी। उन्होंने इस गाने के लिए उत्तराखंड को लोकेशन के रूप में पहले से ही सोचा हुआ था। उन्होंने बताया कि हमारी टीम वैलेंटाइन डे पर गाने की रिलीज से बहुत उत्साहित और प्रसन्न है।

Related Articles

One Comment

  1. Good day very nice web site!! Man .. Beautiful .. Amazing ..
    I’ll bookmark your site and take the feeds additionally?

    I’m happy to seek out so many helpful information here within the submit, we want work out more strategies on this regard, thanks for sharing.

    . . . . .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button