■■ अमर उजाला की ओर से बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी और अभिकर्ताओं को किया गया सम्मानित
■■ अमर उजाला के द्वारा दिए गए सम्मान से कर्मचारी और अभिकर्ता हुए गदगद, कहा शुक्रिया अमर उजाला
रिपोर्ट/ आबिद सिद्दीकी
हल्द्वानी /अमर उजाला नैनीताल संस्करण का 21 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले रामपुर रोड स्थित मुख्यालय में हवन पूजन किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को अमर उजाला के 21 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के परिणय बैंक्वेट हॉल में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन इवेंट ऑफिसर नागेश दुबे के द्वारा किया गया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन के साथ विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम रही। इस मौके पर उत्सुष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया
अमर उजाला हल्द्वानी यूनिट हेड संजीव कुमार वर्मा, संपादक प्रेम प्रताप सिंह, और वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद गुरु रानी, जितेंद्र पपने, खड़क सिंह गैंडा तथा सुरेंद्र खुराना ने अपने-अपने ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में निर्मल जोशी के द्वारा पुराने हिंदी गीतों की प्रस्तुति पर कार्यक्रम में आए मेहमानों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
यूनिट हेड संजीव कुमार वर्मा के द्वारा पेश किए गए सॉन्ग रोते हुए आते हैं सब, हंसते हुए जो जाएगा, वह मुकद्दर का सिकंदर जानेमन कहलायेगा, आदि गानों पर कार्यक्रम में आए उपस्थित मेहमानो ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम में परीणय वाटिका बैंक्विट हॉल के निदेशक सुरेश चंद गोयल, अधिवक्ता मनोज गोयल, मनीष गोयल, निर्मल जोशी, संपादकीय विभाग से अभिषेक सिंह, प्रोडक्शन विभाग से
दीपक जोशी, प्रसार विभाग से रामेंद्र प्रताप, सेवानिवृत कर्मचारी भागीरथ शास्त्री, खड़क सिंह गैंडा, राजेंद्र उपाध्याय, आबिद हुसैन सिद्दीकी, चंद्र सिंह जेठी, दिनेश पांडे, गोविंदा भट्ट, गणेश कांडपाल, बद्री सिंह बिष्ट, प्रकाश नैनवाल, राजेश नेगी, विकास चोपड़ा, विजय जोशी, गिरीश कुमार, मनीष कुशवाहा, मेहंदी हसन, सुरेश चंद्र लोहनी, समेत अमर उजाला परिवार के कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रसार व्यवस्थापक प्रकाश पंत, संजय पाल, मनीष भटनागर सहित अमर उजाला कर्मचारी मौजूद रहे