■■ शराब पीकर आए दिन परिजनों से करता है मारपीट, 3 वर्ष से पत्नी रह रही है मायके में
चंपावत:3 दिसंबर की प्रातः कोतवाली चम्पावत को डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई जिसमें कालर भोला दत्त निवासी ग्राम बिरगुल द्वारा सूचना दी कि उनका भतीजा ललित भट्ट पुत्र यशोधर भट्ट निवासी बिरगुल (चम्पावत) अपने परिवार से मारपीट कर अपनी दो वर्षीय पुत्री को साथ लेकर गांव के ही जंगल क्षेत्र को निकल गया है।
डायल 112 की सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत प्रताप सिंह नेगी, द्वारा एस.एस.आई. बीएस बिष्ट के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटनास्थल को रवाना किया गया, सर्विलांस सेल से टेक्निकल मदद ली गई, पुलिस टीम द्वारा बिरगुल, गोली, जोश्यूडा, भिंगराड़ा, रीठा, और आसपास के क्षेत्र में ललित भट्ट का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रसारित किया गया तथा ग्राम चौकीदारों से मदद ली गई,।
पुलिस टीम द्वारा लगातार जंगलों में कांबिंग की गई।ललित भट्ट की पत्नी द्वारा पुलिस टीम को जानकारी दी गई कि वह पिछले दो वर्षों से अपने तीन बच्चों के साथ मायके में रह रही है उसका पति ललित भट्ट आए दिन शराब पीकर उसके साथ लड़ाई झगड़ा, मारपीट करता है जिस कारण वह अपने ससुराल से अपनी मायके आ गई है। दिनांक-03 दिसंबर को ललित भट्ट अपने ससुराल आया और अपनी तीन वर्षीय नवजात पुत्री को जबरन साथ लेकर जंगल की ओर चला गया मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजन ग्रामीणों के साथ ललित भट्ट की तलाश में जुट गए जिनके द्वारा 4 दिसंबर की रात को ललित भट्ट को नरसिंह डांडा सिद्धबाबा मंदिर के पास उसे बच्ची के साथ पकड़ लिया जिसकी सूचना परिजनो ने पुलिस कांबिंग टीम को दी। परिजनों ने बताया
ललित भट्ट जो काफी गुस्सैल व मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसका अपने परिवार के साथ आए दिन लड़ाई झगड़ा होता है, किसी संज्ञेय अपराध रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा ललित भट्ट को Sec. 170 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। तथा बच्ची को को सकुशल बरामद कर मां के सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने पुलिस की इस कार्रवाई की काफी सराहना की।