उत्तरप्रदेशमुरादाबाद

कांठ: सेंट पॉल्स इंटरनेशनल स्कूल में  ओलंपियाड परीक्षा मे 7500 बच्चों ने किया  प्रतिभाग, भीषण ठंड के बावजूद भी बच्चों में दिखा उत्साह

■■ आगामी माह 2 फरवरी को घोषित किया जाएगा परीक्षा का परिणाम/ जितेंद्र  बिश्नोई (प्रबंधक)

मुरादाबाद/ कांठ में आज रविवार 19 जनवरी 2025 को सेंट पॉल्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा एलकेजी से कक्षा 12 तक इंग्लिश साइंस जीके से संबंधित ग्रैंड मास्टर कंप्लीट ओलंपियाड का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सेंट पॉल्स इंटरनेशनल स्कूल सहित  विभिन्न स्कूलों के लगभग 7500 से अधिक बच्चों ने परीक्षा में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। 

जिसमें धामपुर, स्योहारा, सहसपुर, छजलैट, अगवानपुर, हरथला और मुरादाबाद आदि विभिन्न क्षेत्रों के बच्चे शामिल हैं। विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र के सभी स्कूलों के समस्त छात्र-छात्राएं ग्रैंड मास्टर कंप्लीट ओलंपियाड परीक्षा में शामिल हुए हैं। जिसका परीक्षा परिणाम आगामी माह मे 2 फरवरी को  किया जाएगा उन्होंने कहा कि ओलंपियाड परीक्षा के लिए पांच ग्रुप बनाए गए हैं।

पहले ग्रुप ए में कक्षा 9 से 12 तक, ग्रुप बी में कक्षा 6 से 8 तक, ग्रुप सी में कक्षा 2 से 5th, तक ग्रुप डी में एलकेजी से कक्षा एक तक के बच्चे ओलंपियाड परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम पाली मे 10 से 12:00 बजे तक कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा प्रारंभ की गई। इसके बाद अपराहन 2:00 बजे 4:00 बजे तक एलकेजी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में विशेष स्थान लाने वाले बच्चों को स्मार्टफोन, स्पोर्ट्स साइकिल, डेस्कटॉप, स्मार्ट वॉच, स्पोर्ट्स किड्स, कंसोलेशन प्राइजेस पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर विद्यालय के एमडी सचिन बिश्नोई, प्रिंसिपल रंजीत कौर,  वाइस प्रिंसिपल विवेक चौहान, कोऑर्डिनेटर सत्येंद्र चौधरी, आदि मौजूद है। ओलंपियाड परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में काजल त्यागी, ममता बिश्नोई, सारिका बिश्नोई, विदित थरेजा, माही, वंदना गौर, मोहम्मद फैजान, सौरभ, अनुज सहगल आदि स्कूल स्टाफ  का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button