कांठ मुरादाबाद हाईवे पर तेज गति से आ रही बस ने ठेली व बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, कई घायल
संवाददाता ■ अमित कुमार प्रजापति
कांठः थाना छजलैट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुचावली स्थित कांठ रोड हाईवे पर तेज गति से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस ने आगे चल रही मोटरसाइकिल ठेली एवं बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक पर बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, हादसे में बस मे सवार यात्रियों के घायल होने की भी सूचना मिली है ।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत कुचावली स्थित कांठ हाईवे पर तेज गति से आ रही मुरादाबाद डिपो की बस ने आगे चल रहे ठेली एवं बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा दूसरा और ठेली चला रहा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि परिवहन विभाग मे चालक के पद में कार्यरत रोडवेज बस चालक पहले नंबर लेने की वजह से एक दूसरे के आगे निकलने की होड़ करते हुए हाईवे पर तेज गति से बस चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार को रोडवेज बस दूसरी बस से आगे निकलने की होड़ करते हुए आज मुरादाबाद डिपो ने तेज गति से चलने के कारण आगे चल रही बाइक ठेली एवं बाइक को रौंद डाला जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति थाना कांठ क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हफीज पुर निवासी मोहित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पेड़ में जा टकराई जिसपर बस में बैठे कई लोगों को भी गंभीर चोटे आई हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और घायलों को उपचार कराने हेतु अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है,