पुलिस की छापेमार कार्रवाई के दौरान अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हाईफाई गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार
![](https://uk24livenews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240907-WA0035-780x470.jpg)
मुरादाबाद/ थाना मझौला पुलिस ने छापेमार कार्यवाही के दौरान हथियारों के बड़े जखीरे के साथ कुल 6 आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से हथियार बनाने का सामान भी भारी मात्रा में बरामद किया है,ये लोग हथियार बनाने की एक फैक्ट्री चला रहे थे
![](https://uk24livenews.com/wp-content/uploads/2024/09/1000945933-1024x578.jpg)
पुलिस के अनुसार इस गैंग में कुछ युवक ऐसे भी गिरफ्तार किए गए है जो अपना वर्चस्व और दबदबा कायम करने के लिए हथियार बनाने वालों के सम्पर्क में आये और फिर एक गैंग बना कर बना कर सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपना धंधा शुरू कर दिया,पुलिस के अनुसार इन्होंने अपने गैंग का नाम कोड वर्ड में 888 रखा हुआ था, पकड़े गए आरोपियों में सतेंद्र नाम का युवक स्थानीय यूनिवर्सिटी का छात्र बताया जा रहा है,
पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि ये गैंग बड़ा ही हाईफाई है इन्होंने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर अपने आप को जोड़ा हुआ है और वही से अवैध हथियारों की सप्लाई भी देने का काम कर रहे थे,,पकड़े गए आरोपियों में रियासत, साहिल, समीर, दुष्यंत, अमन और सतेंद्र शामिल है।