■■ शौचालय खराब होने पर खेतों की तरफ गई थी किशोरी पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट■
लखीमपुर: कोतवाली मोहम्मदी के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी खेतों की तरफ शौच करने गई थी। रास्ते में गांव के ही एक युवक ने दबोच लिया। छेड़छाड़ करते हुए उसे गन्ने के खेत में ले जाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़िता ने बताया कि घटना 24 अक्टूबर शाम करीब पांच बजे की है। उसके घर का शौचालय खराब है। इसलिए वह खेतों की तरफ शौच करने गई थी। रास्ते में ग्राम पंचायत भवन के पास पहले से बैठा गांव का ही दूसरे समुदाय का मानुष पुत्र अली हसन ने उसे पीछे से दबोच लिया। मुंह दबाकर गन्ने के खेत में खींच ले गया। सीने पर तमंचा लगाकर शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी दी और दुष्कर्म किया। वह आरोपी के चंगुल से छूटकर भागी। रास्ते में गांव के ही कुछ महिलाएं कंडे पाथ रहीं थीं। उनके पास पहुंची और पूरी घटना बताई। इसके बाद घर गई और माता-पिता को पूरी बात बताई। माता-पिता उसको साथ लेकर कोतवाली गए और पुलिस को तहरीर देकर पूरी घटना बताई, लेकिन पुलिस ने तहरीर वापस कर उसे कोतवाली से भगा दिया और रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उसने एसपी और सीओ से शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर विववेचना सीओ मोहम्मदी को सौंपी है।