थाना बनबसा क्षेत्र मे 3.68 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को बनबसा पुलिस ने किया गिरफ्तार

■■ नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करो के विरुद्ध चम्पावत पुलिस की कमरतोड़ कार्यवाही जारी
बनबसा/ थाना बनबसा पुलिस ने क्षेत्र से एक अभियुक्त को 3,68 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, चंपावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों/ एस0ओ0जी0/ ए0एन0टी0एफ को निर्देशित किया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को बनबसा पुलिस ने लक्ष्मण सिंह जगवाण , थानाध्यक्ष थाना बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत अभियुक्त पवन कुमार उर्फ़ पप्पू पुत्र मनोहर लाल , उम्र 29 वर्ष, निवासी चन्दनी , थाना बनबसा , चंपावत के कब्जे से 3.68 ग्राम अवैध समैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाना बनबसा में मुकदमा अपराध संख्या 14/2025 अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह समैक पीने का आदी है वह नानकमत्ता क्षेत्र से समैक ख़रीद कर लाता है और उसे ऊँचे दामों में बेचता है व स्वयं भी पीता है।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।पुलिस टीम मे उ0नि0 दिलबर सिंह, है0का0 राकेश उप्रेती, शैलेंद्र सिंह का0 विजय शंकर आदि शामिल रहे।