चम्पावत

CM कैंप कार्यालय टनकपुर के नोडल अधिकारी K.S. बृजवाल व विधायक प्रतिनिधि D.C रजवार के द्वारा किया गया प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण

टनकपुर/ उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिता के क्रम में 8 से 10 फरवरी तक टनकपुर क्षेत्र के चरण मंदिर,काकड़ीघाट,तपसीबाबा आश्रम बूम में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता की तैयारी खेल विभाग द्वारा तैयारियां तेजी से चल रही है। मुख्यमंत्री के द्वारा 10 फ़रवरी को प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा। यहां टनकपुर में सीएम के प्रस्तावित दौरे से पूर्व  मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय टनकपुर के नोडल अधिकारी  केदार सिंह बृजवाल एवं विधायक प्रतिनिधि  दीपक रजवार द्वारा प्रतियोगिता स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।

राफ्टिंग प्रतियोगिता से जुड़े अधिकारियों तथा प्रशासन को सभी व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। चम्पावत जिले के शारदा घाट में पहली बार नेशनल गेम राफ्टिंग प्रतियोगिता होने से यहां के स्थानीय युवाओं तथा नगरिकों में काफी उत्साह है।

राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित होने से शारदा घाट आने वाले पर्यटको, तीर्थ यात्रियों, राफ्टिंग से जुड़े प्रतिभागियों तथा स्थानीय व्यापारियों हेतु राष्ट्रीय स्तर पर राफ्टिंग के क्षेत्र में टनकपुर चंपावत को नई पहचान मिलेगी। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शारदा कॉरिडोर की परिकल्पना में राफ्टिंग प्रतियोगिता आदर्श चम्पावत हेतु एक नई शुरुआत है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नेशनल रॉफ्टिंग प्रतियोगिता चंपावत जिले में आयोजित करवाने पर यहां के जनप्रतिनिधियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button