बरेली: बरेली दैनिक जागरण यूनिट की ओर से कर्मयोगी भाईयों के लिए लकी ड्रा के तहत उपहार की वर्षा की गई। इसमें यूनिट हेड डॉ मुदित चतुर्वेदी, समाचार पत्र वितरक संघ के अध्यक्ष विमल पांडेय, प्रसार प्रबंधक सुनील सिंह ने लकी ड्रा निकाला।
इसमें राजेंद्र नगर के कर्मयोगी अनूप को वाशिंग मशीन, नॉवल्टी के कर्मयोगी कमल को लकी ड्रॉ में साइकिल निकली। लकी ड्रॉ में प्रत्येक वितरक को निश्चित उपहार दिये गये। कर्मयोगियों की विशेष पहचान के लिए उन्हें कर्मयोगियों पहचान पत्र और बीते दिनों कराये गये बीमा के पालिसी पेपर को भी वितरित किया गया।