धामपुर / भीषण गर्मी, व तपती दोपहरी मे राहगीरों को पिला रहे शर्बत। ये जज्बा है शहर के यू शाइन में काम करने वाले कर्मचारियों का । जिन्होंने नगीना चौराहे के समीप शर्बत शिविर लगाकर लोगों के सामने एक मिसाल रखी है।
शनिवार को नगीना चौराहे पर स्थित यू शाइन कलेक्शन के प्रोपराइटर हाजी नौशाद आलम के निर्देश पर उनके कर्मचारियों के द्वारा शर्बत शिविर लगाया गया। प्रतिष्ठान के प्रबंधक मोहम्मद आला जी, इमरान अहमद, मोइन अंसारी, मोबीन, मोहम्मद अजीम के नेतृत्व में उमस भरी गर्मी की परवाह किए बगैर राहगीरों के लिए शर्बत शिविर लगाया गया।
प्रबंधक मोहम्मद आला ने बताया कि सिर्फ शिविर ही आयोजित करना उनका ध्येय नहीं था। बल्कि हम सब का फर्ज है पढ़ रही भीषण गर्मी में हम सभी लोगों की सेवा करें। इधर पालिका अध्यक्ष रवि चौधरी ने इनके द्वारा किए गए कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की है।