■■ ओवर रेटिंग पर होगी सख्त कार्यवाही
लोहाघाट नगर में महंगे दामों में बिक रही सब्जियों /फलों के दामों में लगाम लगाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया व क्षेत्रीय जनता ने एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट से मांग की थी एसडीएम लोहाघाट ने मामले का संज्ञान लेते हुए नगर के सभी सब्जी व्यापारी को रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए थे तथा पूर्ति निरीक्षक को सब्जी मंडियों से दाम पता कर सब्जियों के दाम निर्धारित करने के भी निर्देश दिए थे लेकिन सब्जी व्यापारियों के द्वारा रेट लिस्ट लगाने में दिक्कत का हवाला देते हुए रेट लिस्ट न लगाने का ऐलान किया था तथा लोहाघाट व्यापार संघ के सामने अपना पक्ष रखा वही आज लोहाघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में सब्जी व्यापारियों व व्यापार संघ पदाधिकारियो ने एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए रेट लिस्ट लगाने में असमर्थता जाहिर की तथा कई तथ्य रखें व्यापार संघ द्वारा भी सब्जी व्यापारियों की दिक्कतों को एसडीएम के सामने रखा गया एसडीएम रिंकू बिष्ट ने जनहित को देखते हुए सब्जी व्यापारियों के तथ्य को नकारते हुए क्षेत्र के समस्त सब्जी व्यापारियों को तत्काल रेट लिस्ट लगाने के सख्त निर्देश दिए साथ ही पूर्ति निरीक्षक को समय समय पर रेट लिस्ट की जांच करने तथा सब्जी मंडिया से दाम पता कर सब्जियों के दाम निर्धारित करने के भी निर्देश दिए एसडीएम ने कहा सब्जियों /फलों में ओवर रेटिंग पाए जाने तथा आदेश न मानने पर उचित कार्रवाई की जाएगी वहीं एसडीएम लोहाघाट के फैसले का क्षेत्र की जनता खासकर मातृशक्ति ने स्वागत किया बैठक में पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीषजुकरिया ,उपाध्यक्ष दिनेश सुतेरी(दानू), महामंत्री विवेक ओली ,राजू भैया सहित कई सब्जी व्यापारी मौजूद रहे