उत्तरप्रदेशमुरादाबाद

कांठ: भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करने से जिले में मचा हड़कंप, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद : कांठ विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू के बेटे की फोटो एडिट कर ब्लैकमेलिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट में वायरल कर दिया है। आरोपी द्वारा सोशल साइट पर भी वायरल करने की धमकी देकर रकम की मांग की जा रही है। विधायक के बेटे ने साइबर थाना पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार थाना छजलैट क्षेत्र के गांव शेरपुर एत्मादपुर निवासी विक्रांत सिंह के पिता राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू कांठ विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। विक्रांत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छजलैट में उनका कृष्णा इंडियन ऑयल नाम से पेट्रोल पंप हैं। पेट्रोल पंप पर जस्सू नगला निवासी आकाश कुमार मैनेजर था। इसके अलावा शबीउज्जमन उर्फ सज्जन भी पेट्रोल पंप में बतौर मैनेजर काम करते थे। विक्रांत का आरोप है कि दोनों ने मिलकर पेट्रोल पंप पर 1 लाख 40 हजार रुपये का घोटाला किया था, जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया था। विक्रांत सिंह के अनुसार दो अक्टूबर को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने आकाश के बारे में पूछा तो विक्रांत सिंह ने यह कहकर फोन काट दिया कि उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। आरोप है कि इसके बाद 9 अक्टूबर को व्हाट्सएप पर किसी ने ग्रुप बनाया, जिसमें उनके अलावा तीन और लोग जुड़े हैं। ग्रुप में एडमिन ने विक्रांत सिंह समेत सभी के एडिट करके आपत्तिजनक फोटो डाल दिए। साथ ही आरोपी ने धमकी दी कि आकाश से बोलो हमारा लोन देगा, नहीं तो यह फोटो फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दूंगा। विक्रांत सिंह के अनुसार उन्होंने ह्वाट्सएप नंबर पर कॉल किया तो सामने वाले ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि आकाश ने लोन लेते समय तुम्हारा नंबर और नाम दिया था। विक्रांत सिंह का आरोप है कि उन्हें बदनाम करने के लिए आकाश ही कोई साजिश कर रहा है। इस संबंध में साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाने में धमकी देने और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर क्राइम थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button