[smartslider3 slider="2"]
उत्तरप्रदेशबिजनौर

नगीने में 78 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा रोडवेज बस स्टेशन की नवीन बिल्डिंग का निर्माण

[smartslider3 slider="3"]
[smartslider3 slider="4"]

संवाददाता ¤¤ राशिद उस्मानी♦️♦️♦️

♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ विधायक मनोज पारस ने किया शिलान्यास🎁🎁🎁 🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁

नगीना: रोडवेज बस स्टेशन के 78 लाख रुपये की लागत से  नवीन भवन बनाने के लिए पूर्व मंत्री व विधायक मनोज पारस ने शिलान्यास किया। नवीन भवन के पुनर्निर्माण से क्षेत्र के लोगों की  वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की आस जगी है।

        विधानसभा सभा क्षेत्र  नगीना के रोडवेज बस स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग तोड़कर लगभग 78 लाख रूपये की लागत से नया रोडवेज बस स्टेशन की बिल्डिंग बनाने हेतु ए आर एम परिवहन धामपुर, अधिशासी अभियंता परिवहन निगम,की मौजूदगी में  मनोज पारस विधायक नगीना व पूर्व राज्यमंत्री मनोज पारस ने मंगलवार को शिलान्यास किया।जर्जर हो चुके  रोडवेज बस स्टैंड के नवनिर्माण से नगीना क्षेत्र के लोगों की बहु प्रतीक्षित मांग पूरी होने की आस जगी है।

इस मौके पर हाजी रोशन , सपा नगर अध्यक्ष काजी सुहैल इकबाल,   साहू कपिल अग्रवाल, हबीब कस्सार, आरिफ सिद्दीकी,असलम सदर , इकबाल कुरैशी, रईसउद्दीन अंसारी , सुहैल अंसारी , शमशाद रशीद माहिगीर,  मोहित गोयल, सचिन बिश्नोई, धर्मेंद्र पारस, रंजीत कुमार ,आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button