कासमपुर गढी मेले में काला जादू सम्राट की आड़ में चल रहा महिलाओं का अश्लील डांस, पुलिस प्रशासन मौन तो सुनेगा कौन
■■ ठेकेदार को प्रशासन की कार्रवाई का खौफ नहीं शाम होते ही धड़ल्ले से चल रहा है अश्लील डांस■■
■■ अब देखना यह होगा खबर प्रकाशित होने के बाद कुंभकरणीय नींद में सोया प्रशासन जागेगा या नहीं यह एक अहम सवाल
मुरादाबाद/ कांठ, क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कासमपुर में ठेकेदार की देखरेख में एक सप्ताह से चल रही नुमाइश मेले मे काला जादू के आड़ में महिलाओं का अश्लील डांस संचालित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डांसर महिलाओं का अश्लील डांस काले जादू के नाम पर पुरुष एवं महिलाएं और बच्चे टिकट लेकर अंदर चले जाते हैं और देखते हैं कि कुछ डांसर महिलाओं का अश्लील डांस शुरू कर दिया जाता है।
जिसको देख काफी संख्या में महिलाए शर्मिंदगी उठाती हुई काले जादू वाले होल से बाहर निकल आती है। जिससे उनकी धन की हानि तो होती है मान की हानि भी होती है। जिस पर अश्लील डांस को लेकर क्षेत्र वासियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है,जबकि शासन का आदेश है की डांसर महिलाओ के नृत्य पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध है लेकिन फिर भी ठेकेदार अश्लील डांस करा कर शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और ठेकेदार को शासन के आदेश का भी कोई भय नहीं है मेला ठेकेदार से बात करने पर ठेकेदार ने मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद चल रहे अश्लील डांस के खिलाफ प्रशासन क्या कार्यवाही करता है