चम्पावत

चाचा को गोली मारने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

>>> रिवाल्वर बरामद, लाइसेंस रद्द करने की हुई पहल ,एसपी ने पत्रकार वार्ता में घटना का किया खुलासा।

वरिष्ठ पत्रकार/ गणेश दत्त पांडे

चंपावत। मंगलवार को नगर में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया है। इस घटना ने नैसर्गिक रूप से शांत जिले के लोगों में भय व आतंक का माहौल पैदा करने का प्रयास किया गया है। इस प्रकार के अपराधो की यहां के लोगों की न तो प्रवृत्ति रही है और न ही संस्कृति । पुलिस इस प्रकार की अपराधिक सोच को पनपने से पूर्व कुचलने का पूरा प्रयास करेगी । यह बात पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पत्रकार वार्ता में कहीं । उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े दोनों पक्षों को पुलिस पहले ही पाबंद कर चुकी है । उन्होंने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ घटना के समय वहां मौजूद चश्मदीद गवाह एवं अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने 32 बोर का रिवाल्वर , तीन जिंदा कारतूस तथा एक खोखा बरामद कर लिया है । इस रिवाल्वर का लाइसेंस नैनीताल जिले से जारी किया गया। अभियुक्त के अपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए उसका रिवाल्वर लाइसेंस रद्द करने की पहल की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने पहले ही धारा 109 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर लिया था। जिसमें अब 30 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है ।

चंपावत के प्रभारी कोतवाल पीएस नेगी को घटनास्थल पर चश्मदीप गवाह अमित ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अभियुक्त से उसने रिवाल्वर छीनकर अपने पास रख लिया था । अभियुक्त महेंद्र नैनीताल जिले के मुखानी थाने के ऊंचा पुल में भी रहता है। इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार के लोग आज एसपी से भी मिले तथा उन्होंने पूर्ण सुरक्षा की मांग करते हुए दोषी व्यक्ति को कठोर दण्ड देने की मांग की है ।एसपी ने उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन देने के साथ कहा कि इस प्रकार की घटना दुबारा न हो, इसके लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button