उत्तरप्रदेशमुरादाबाद

काठं मे बारावफात व गणेश चतुर्थी को लेकर थाना परिसर में एसडीएम ने ली पीस कमेटी की बैठक , दिए आवश्यक निर्देश

कांठ/ रिपोर्ट/ आबिद सिद्दीकी== बारावफात और गणेश चतुर्थी को लेकर कांठ थाना परिसर में एसडीएम  ने पीस कमेटी की बैठक ली, जिसमें कोई भी नई परंपरा न डालने की हिदायत दी गई।   प्राप्त समाचार के अनुसार थाना काठं में  ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी के त्यौहार को देखते हुए मंगलवार को पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। 

आपको बता दे 16 सितंबर को बारावफात  का जुलूस निकाला जाना है, जिसके लिए मंगलवार को एसडीएम  ने दोनों वर्ग के लोगों को पीस कमेटी में बुलाया। सभी ने आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाए जाने का संकल्प लिया। एसडीएम डॉ राम मोहन मीणा ने कहा कि कोई भी नई परंपरा न डाली जाए। जुलूस को शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जाए।

पुलिस उपाधीक्षक अपेक्षा निंबाड़ियां ने कहा कि बारावफात वाले दिन नगर में कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाए जो जगह पहले से ही चिन्हित की गई है, वहीं गणेश चतुर्थी व बारावफात के जुलूस को उन्हीं रास्तों से निकला जाए वहीं उन्होंने कहा हुरदंग करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा ।

अगर कोई भी किसी भी तरह की अफवाह फैलता हुआ दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दें। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह, एसएसआई सुभाष चंद्र, उप निरीक्षक लईक अहमद, धर्मेंद्र सिंह, मदन पाल राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल आलम अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता ठेकेदार जुल्फिकार अहमद, खलील अहमद, डॉ सिराज अहमद सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button