टनकपुर: विद्युत विभाग की ओर से व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल सहित 500 घरों में लगाए गए स्मार्ट मीटर, मयंक भट्ट (एसडीओ टनकपुर)

टनकपुर/ बिजली विभाग की ओर से चंपावत जिले के टनकपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. डोर-टू-डोर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। इसी क्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के यहां भी स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। उपखंड अधिकारी मयंक भट्ट एवं सर्किल इंचार्ज आमिर खान ने बताया कि लोग इस कार्य में एजेंसी की मदद करें। जिले में करीब 30 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इनमें से लगभग 500 घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिये गये है। आइएसआइ से प्रमाणित कंपनी एलएनटी की ओर से स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. इस कंपनी की ओर से दस सालों तक स्मार्ट मीटर का मेंटेनेंस किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य दो साल के अंदर पूरा करना है. स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता का मोबाइल नंबर जिसमें वाट्सअप चलता हो, वह आवश्यक रूप से दर्ज कराना होगा। श्री भट्ट ने कहा कि यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इसमें सभी लोग आवश्यक रूप से सहयोग करें।