टनकपुर/ शहर के शास्त्री चौक के समीप होटल लक्षद्वीप में नए अंदाज में B2 कलेक्शन का यूनियन बैंक के प्रबंधक मनीष जोशी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर संचालक महेंद्र चंद ने बताया कि उनके यहां लेडीज जेंट्स और किड्स के लिए परिधान उपलब्ध है। जिसमें लेडीज के लिए कुर्ती लॉन्ग शॉट्स, रेडीमेड सूट टी-शर्ट टॉप कैपरी शॉट्स लॉगिग जॉगिंग सूट पीस लोअर पजामा नाइट सूट एवं नाइटी , कुर्ती, प्लाजो, लैगी, क्रैप टॉप, उपलब्ध है।
वहीं जेंट्स के लिए जींस पैंट कार्गो जागर, लोअर कैपरी, न नेकर, ट्रैकसूट ट्राउजर, शर्ट टी-शर्ट, कुर्ता पजामा, स्पोर्ट्स जिम वेयर, तथा बच्चों के भी फैशनेबल सूट, का नया कलेक्शन भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ईद और नवरात्रि के उपलक्ष पर B2 कलेक्शन में खरीदारी पर आकर्षक छूट भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर शांति चंद, पूरन चंद्र भट्ट, अशोक पाल, मोहन चंद, महेश गोस्वामी, अमर चंद, करन बिष्ट, विक्रम बिष्ट,भुवन महरा, मनोहर महरा, मदन शर्मा, रमेश तिवारी, वीरू भैया, सुरेश परवल, कृष्णा कुमार आदि मौजूद रहे।