मुरादाबाद/ जनपद मुरादाबाद के काशीराम नगर में पिछले 6 दिन से चल रही रामलीला का मंचन रोकने के लिए एमडीए की टीम बुल्डोजर लेकर पहुंच गई। एमडीए के अधिकारी रामलीला के मंच ओर मेले पर बुलडोजर चलाने की धमकी देते रहे। कमेटी के लोग कर्मचारियों और अधिकारियों की मिन्नतें करते रहे लेकिन वो की सुनने को तैयार ही नहीं हुए। मामले की जानकारी पर भाजपा के नगर विधायक रितेश गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए और फिर क्या था विधायक जी ने बेलगाम अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई, लेकिन उसके बाद भी XEN, सुपरवाइजर, जे ई यही कहते रहे कि सचिव मेडम और उपाध्यक्ष का आदेश है। कर्मचारियों की ये बात सुनकर विधायक जी का पारा ओर भी बढ़ गया।
वो बोले कि जब वीसी मुरादाबाद से कह दिया गया उसके बाद भी रामलीला का मंचन रोकने के लिए आ गए। आपको बता दें कि शहर के लोगों को बेपनाह सताने के बाद भी आज तक ऐसे अधिकारियों पर एक्शन नहीं हुआ है जिसकी वजह से ही इन अधिकारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और आए दिन कमरों में बैठकर आदेश दे देते हैं। जबकि ये नहीं मालूम कि रामलीला में रावण दहन रोकने की वजह से कितना ज़्यादा मामला बिगड़ सकता था। नगर विधायक ने माहौल को खराब होने से बचा तो लिया लेकिन अब शहर में चल रही mda की ज्यादती को रोकने के लिए भी नगर विधायक को आगे आना होगा तभी शहर के लोगों को निजात मिल सकेगी।