उत्तराखंडचम्पावतलाइफस्टाइल

टनकपुर में दि क्रिएशन अकादमी का धूमधाम के साथ हुआ शुभारंभ••

■ कार्यक्रम में बच्चों ने कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध किया••

■ कार्यक्रम के सफल प्रदर्शन पर अकादमी की फाउंडेशन सुषमा कुमार ने उपस्थित अतिथि जनों का आभार व्यक्त किया

टनकपुर / मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा जनपद चंपावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में  पहले प्रोफेशनल परफ़ॉर्मिंग और फाइन आर्ट्स अकादमी की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर क्षेत्र तमाम गणमान्य लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद जानकी खर्कवाल के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान  बच्चों नें अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि में जानकी खर्कवाल, विशिष्ट अतिथि में पूर्व पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, डॉ दिनेश गुप्ता, धीरा मिश्रा, नवल किशोर, कल्पना धामी मौजूद रहे। अकादमी की फाउंडर सुषमा ने इस प्रयास के उद्देश्य के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा – “ इस अकादमी का मुख्य उद्देश्य शहर के हुनरबाज़ बच्चों को एक सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। अकादमी में बच्चों का मार्गदर्शन कर उनका आधार मज़बूत किया जाएगा। फ़ाइन आर्ट्स की अध्यापिका सुषमा ने पेंटिंग के माध्यम से जीवन में रंगों के महत्व पर प्रकाश डाला। डायरेक्टर विकास राज सक्सेना ने अभिनय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार अभिनय में करियर की संभावनायें है। और किस प्रकार सीएम धामी जी द्वारा नयी फ़िल्म नीति के निर्माण से उत्तराखण्ड के युवाओं को अभिनय में आगे बढ़ाने की कोशिशें  हो रही है। डांस टीचर आशीष आर्या के बच्चों के हुनर को देखकर सभी लोग हतप्रभ रह गये। और बच्चों में एक कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। शिव्यांशी रावल, हिमांशी और कोमल मेहर ने अपने डांस से सबको तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। लोगो ने अकादमी के सभी सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर अकादमी की फाउंडर सुषमा कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button