टनकपुर/ व्यापार मंडल चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज 25 फरवरी को नगर क्षेत्र के मतदाता व्यापारी अध्यक्ष और महामंत्री के भाग्य का फैसला करेंगे।
जानकारी के मुताबिक मुख्य चुनाव अधिकारी भगवत सरन ने बताया कि मतदान प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा। क्षेत्र के 814 मतदाता व्यापारी पंचमुखी धर्मशाला में अपना मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर वैभव अग्रवाल और मोहित गढ़कोटी तथा महामंत्री पद पर संजय पांडे व भूपेश चड्डा के बीच मुकाबला होगा।
इसके अलावा उपाध्यक्ष में अंकित अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर गिरीश वर्मा का निर्विरोध बनना लगभग तय माना जा रहा है। मतदान के बाद शाम 3:00 बजे से वोटो की गिनती की जाएगी। जिसके बाद विजय प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।