चम्पावत

सीएम धामी के आशीर्वाद से विजई विपिन कुमार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे भीड़ जुटाने में छूटे पसीने, खाली कुर्सियों को भाषण सुनाना बना चर्चा का विषय

टनकपुर(चंपावत)- नगर पालिका टनकपुर के नए बोर्ड का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न तो हो गया। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह मे खाली कुर्सियों को भाषण सुनाना चर्चा का विषय बन गया। आपको बता दे सीएम धामी के आशीर्वाद से विपिन कुमार इस बार दुबारा चेयरमैन पद पर चुनाव जीतने में सफल तो रहे लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में जनता की भीड़ जुटाने में इस बार विपिन कुमार के पसीने छूट गए।शपथ ग्रहण समारोह में आधी कुर्सियां खाली रही।जबकि विपिन कुमार शपथ ग्रहण उपरांत जब भर्बकी जनता को अपना भाषण सुनाने कार्यक्रम स्थल पर खड़े हुए तो उन्हे खाली कुर्सियों को हो भाषण सुनाना पड़ा।नगर पालिका चेयरमैन के शपथ ग्रहण में जितनी भी जनता पहुंची वह नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार के भाषण से पहले उठ कर चली गई।अपने भाषण से पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन कुमार को लोगो को कुर्सियों में बैठने की अपील करनी पड़ी लेकिन अंत में खाली कुर्सियों को हो उन्हे अपना धन्यवाद भाषण सुनाना पड़ा।जो की टनकपुर नगर में चर्चा का विषय बना रहा। शुक्रवार को टनकपुर नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन कुमार सहित ग्यारह सभासदों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें एडीएम चंपावत, जयवर्धन शर्मा ने विपिन कुमार को अध्यक्ष पद सहित विजयी सभासदों को शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने टनकपुर नगर पालिका के दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भव्य समारोह आयोजित करने की तैयारिया तो की लेकिन तमाम तैयारियों के बावजूद भी कार्यक्रम स्थल पर वह भीड़ जुटाने में असफल रहे।कार्यक्रम स्थल पर पीछे की अधिकांश कुर्सियां खाली नजर आईं। नगरपालिका प्रशासन द्वारा शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गांधी मैदान को सजाया गया था और नगर में आमंत्रण पत्र भी भारी संख्या में वितरित किए गए थे। इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से जनता को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कार्यक्रम के दौरान खाली कुर्सियां नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह फीका कर दिया। आलम यह था कि पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार का संबोधन होने तक 75 फीसदी कुर्सियां खाली हो गई थीं।
कार्यक्रम की जिस स्तर पर तैयारी की गई थी और जिस संख्या में आमंत्रण बांटे गए थे उसको देखते हुए कार्यक्रम निराशाजनक रहा, क्योंकि उम्मीद जताई जा रही थी कि शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।फिलहाल नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण के उपरांत सीएम के आशीर्वाद से नगर के सर्वांगीण विकास का दावा किया।

Related Articles

Back to top button