श्रीमती मुन्नी देवी के उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य बनने पर : टनकपुर में खुशी की लहर,

Abid Hussain
Thu, Jun 12, 2025
टनकपुर/ काकीॅ फॉर्म निवासी श्रीमती मुन्नी देवी को उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है। उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से वाल्मीकि समाज में खुशी की लहर है। समाज के लोगों ने इस मौके पर खुशी व्यक्त करते हुए मिठाई बाटीं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सचिव शैलेश बगौली, एवं अपर सचिव एम एस सेमवाल के द्वारा हस्ताक्षर युक्त जारी पत्र मे आमबाग कार्की फॉर्म निवासी श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी सुरेश कुमार को उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है। इन्हें सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। आपको बता दें सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मुन्नी देवी के पति सुरेश कुमार जो कि एनएचपीसी बनबसा में विगत वर्ष 31 अगस्त 2024 को डिप्टी मैनेजर एचआर विभाग से सेवानिवृत हुए हैं। श्रीमती मुन्नी देवी को सफाई कर्मचारी आयोग का सदस्य मनोनीत किए जाने पर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, सभासद शैलेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी कवंर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रीता कलखुडिया, सहित गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन