Sun 09 Nov 2025

ब्रेकिंग

पौधरोपण अभियान

द्वितीय चरण आयोजित, ज्ञान संस्कार और संस्कृति से सरोवर रहा कार्यक्रम

जंग

वैद्ध शाहिद हुसैन

नरेंद्र सिंह लड़वाल एवं दिनेश चंद्र जोशी

सुचना

: उत्तर प्रदेश में धांधली करते हुए पकड़ी गई आंगनबाड़ी कार्यकत्री बेचे गए रिफाइंड सोयाबीन तेल के 50 पैकेट बरामद, रिपोर्ट दर्ज

-■■ नौ जून को ग्रामीणों ने रोका था रिफाइंड के पाउच रखा ई-रिक्शा, बुलाई थी पुलिस

बदायूं : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की  सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में लोगों को जागरुक कर रही है। लेकिन इसके उलट  बेलगाम अधिकारी इन योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि उत्तर प्रदेश में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रही है।

धांधली का ताजा मामला  बदायूं का प्रकाश में आया है। इस मामले में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने थाना कादरचौक पुलिस को तहरीर देकर एक महिला समेत तीन लोगों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

तहरीर के अनुसार थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज निवासी नाजिम नौ जून को अपने ई-रिक्शा से आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित होने वाले रिफाइंड के पाउच बोरे में भरकर ले जा रहा था। लोगों ने उसका ई-रिक्शा पकड़ा था और डायल 112 पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची। बोरे से रिफाइंड के 50 पैकेट बरामद किए। सालारपुर और कादरचौक के बाल विकास परियोजना अधिकारियों के अलावा कादरचौक की मुख्य सेविका ने मामले की जांच की थी। जांच के दौरान पूछताछ में नाजिम ने बताया था कि वह रिफाइंड उसने गांव मोहम्मदगंज निवासी पंकज गुप्ता के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री महजबी से खरीदा था। कादरचौक के बाल विकास परियोजना अधिकारी विशेष कुमार शर्मा की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Tags :

विज्ञापन

जरूरी खबरें