ब्रेकिंग

आयोजित कर विजेताओं का किया गया सम्मान

बाल श्रम कराने वालों को चेताया, संयुक्त विभागीय कार्रवाई से मचा हड़कंप

सरकाते रहते तो, छात्रों का नहीं झेलना पड़ता विरोध - सतीश पांडे

को सुखाने वालों की अब खैर नहीं।

सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित बहुउद्देशय शिविर मे लोगों का किया गया उपचार

सूचना

: शहाबपुरा उर्फ हिंदूपुर में राशन डीलर पर लगा मनमानी का आरोप, 25 की बजाय 24 किलो राशन मिलने पर कार्ड धारक हो रहे परेशान

हिंदूपुर/ जनपद बिजनौर में राशन डीलरों को हर यूनिट पर आधा किलो अनाज का चढ़ावा चढ़ाना एक अघोषित नियम बन चुका है। इस मामले में पात्र राशन कार्ड उपभोक्ता कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत कर चुके है। लेकिन अधिकारियों द्वारा अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया। जिससे राशन डीलर द्वारा की जा रही कालाबाजारी लगातार जारी है। मामला हिंदूपुर ग्राम पंचायत का है। यहां कई उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन डीलर उन्हें राशन कम देता है। आपको बता दें राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलो अनाज दिया जाता है। बाकी कार्ड धारकों को परिवार के प्रति सदस्य के हिसाब से पांच किलो अनाज दिया जाता है। इसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाता है। लेकिन गरीबों को यह अनाज अक्सर पूरा नहीं दिया जाता है। राशन डीलर हर कार्ड पर आधा किलो अनाज का चढ़ावा जनता से लेते हैं। खुद कई बार राशन डीलर भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं। उनकी ऐसी कई वीडियो भी वायरल हो चुकी हैं। वे कहते नजर आते हैं कि उन्हें ऊपर से ही कम अनाज मिलता है। अब देखना यह होगा कि योगी सरकार में जनपद बिजनौर के अधिकारी इस बात का कब तक संज्ञान  लेंगे। यह एक अहम सवाल है। 

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें