सभासदों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल आलम ने की बैठक : क्षेत्र के विकास सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Abid Hussain
Thu, Jul 17, 2025
कांठ (मुरादाबाद) जनपद मुरादाबाद के कस्बा कांठ नगर पंचायत मे आज बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के सभासद शामिल होने पहुंचे। बोर्ड की बैठक में उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को अध्यक्ष के सामने रखा और समस्याओं का समाधान करने की मांग की। प्राप्त समाचार के अनुसार नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। जिसमें समस्त सभासद अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को नगर पालिका अध्यक्ष के सामने रखते हैं। जिसमें समस्याओं का समाधान किए जाने की बात कही जाती है। गुरुवार को नगर पंचायत काठं में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष इकबाल आलम और संचालन नगर पंचायत के ईओ रामेश्वर दयाल के द्वारा किया गया। इस बैठक में सभासद भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां पर सभासदों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को नगर पालिका अध्यक्ष के सामने रखा जिसमें वार्ड 16 की सभासद जमीला खातून ने सड़क निर्माण से संबंधित प्रस्ताव को अध्यक्ष के सम्मुख रखा। इसके अलावा अन्य सभासदो ने क्षेत्र में साफ सफाई के खास प्रबंध एवं प्रमुख चौराहे पर कूड़ेदान रखवाए जाने की मांग की है। बैठक में आलम हुसैन, सभासद नसीम अहमद, सोनम, जमीला खातून, धर्मवीर, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद इलियास, मनोज कुमार, वसीम अहमद, सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन