ब्रेकिंग

आयोजित कर विजेताओं का किया गया सम्मान

बाल श्रम कराने वालों को चेताया, संयुक्त विभागीय कार्रवाई से मचा हड़कंप

सरकाते रहते तो, छात्रों का नहीं झेलना पड़ता विरोध - सतीश पांडे

को सुखाने वालों की अब खैर नहीं।

सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित बहुउद्देशय शिविर मे लोगों का किया गया उपचार

सूचना

आरोप: डिलीवरी के दौरान परिजनों को बताए बिना निकाल दी महिला की : बच्चेदानी, महिला की हालत नाजुक, पत्नी को गोद में लेकर पहुंचा डीएम ऑफिस

Abid Hussain

Thu, Aug 28, 2025

डिलीवरी के साथ बिना बताए बच्चेदानी निकाल दी, महिला की हालत गंभीर

बीमार पत्नी को गोद में लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा पति, डीएम से की शिकायत

लखीमपुर: फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव सरवा निवासी एक युवक ने  गोला रोड स्थित  हॉस्पिटल पर भारी लापरवाही और लूटखसोट का आरोप लगाया है।  आरोप है कि प्रसव पीड़ा होने पर उसने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल के डॉक्टर ने ऑपरेशन किया। हालत बिगड़ने पर पत्नी की बच्चेदानी निकाल दी। पीड़ित ने डीएम और पूर्व गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 

गांव सरवा निवासी विनोद गुप्ता बुधवार को अपनी पत्नी को गोद में लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। उसने बताया कि 5 अगस्त को उसकी पत्नी पूजा (25) को प्रसव पीड़ा होने पर गोला रोड स्थित  हॉस्पिटल पर भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डॉक्टर ने ऑपरेशन किया, लेकिन हालत बिगड़ने पर कथित डॉक्टर को बुलाकर बिना परिजनों को बताए महिला की बच्चेदानी निकाल दी।

आरोप है कि ऑपरेशन और इलाज के नाम पर अस्पताल ने उनसे 1,33,900 रुपये वसूले और साथ गई आशा कार्यकर्ता से भी 10 हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराए। इसके बावजूद मरीज की गंभीर हालत में कोई कागजात तक उपलब्ध नहीं कराए गए। परिजनों का कहना है कि जब पूजा की हालत और बिगड़ी तो अस्पताल प्रशासन ने उसे हरदोई और फिर लखनऊ के समर हॉस्पिटल रेफर कर दिया, लेकिन वहां से भी उसे वापस  हॉस्पिटल लौटा दिया गया। जब परिजन लौटे तो अस्पताल पर ताला लटका मिला और दोनों डॉक्टर फरार थे। मजबूर होकर परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस बुलवाई।अब अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर दबाव बना रहे हैं और कह रहे हैं कि 50 हजार रुपये लेकर सुलह कर लो, वरना हमारा कुछ बिगाड़ नहीं सकते हो। पीड़ित ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि न्यू लाइफ हॉस्पिटल और संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि इस तरह मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों पर नकेल कसी जा सके।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें