कूड़ा प्रबंधन को लेकर कांठ नगर पंचायत प्रशासन सख्त : घर एवं दुकानों के बाहर कूड़ा डालने वालों पर होगी कार्रवाई, रामेश्वर दयाल (अधिशासी अधिकारी )

Abid Hussain
Mon, Jul 14, 2025
मुरादाबाद/ कस्बा कांठ में साफ सफाई होने के बाद घर एवं दुकानों के बाहर कूड़ा डालने वालों के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने कमर कस ली है। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत में जुर्माना वसूलने के साथ अब ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने हा कि कांठ शहर को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने के लिए वह लगातार प्रयासरत है। कांठ में शिफा क्लीनिक के पास कूड़ेदान को रखवा दिया गया है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सड़क पर कूड़ा न फेंक कर कूड़ेदान में कूड़ा डालने की अपील की है।
सोमवार को नगर पालिका परिषद कांठ के अधिशासी अधिकारी रामेश्वर दयाल और अध्यक्ष इकबाल आलम ने कहा कि सुबह शाम साफ सफाई होने के बाद घर और दुकान के बाहर कूड़ा डालकर गंदगी फैलाने वालों को कडी चेतावनी देते हुए शहर को साफ और एकदम स्वच्छ वातावरण देने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने बताया कि हम लोग स्वच्छता को लेकर लगातार मुहिम चला रहे हैं काठं को स्वच्छ रखने के लिए वह कांठ वासियो को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए हम लोग लगातार कार्य कर रहे हैं। डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य यहां अच्छे से चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा बार-बार रोड पर कचरा फेंका जा रहा है बार-बार ऐसी प्रवृत्ति की जा रही है सफाई के बाद सड़क पर कचरा फेंका जा रहा है ऐसे लोगों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का हमारा बायोलॉजिक पास है। उसमें चालान करने का फाइन करने का हमने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है जो हमारे बोर्ड द्वारा पास भी है। और हम जगह-जगह इसका प्रचार भी कर रहे हैं। मैं क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि कचरे को कचरा गाड़ी में ही फेकें । हमारे सफाई मित्रों के हाथों ही कचरा उपलब्ध कराएं न की रोड पर फेंके कहां की अगर कोई व्यक्ति इस तरह की प्रवृत्ति करता है और रोड पर कचरा डालता है घर के आगे या दुकान के आगे कचरा डालता है उन लोगों के खिलाफ हम फाइन लेंगे और फाइन का हमारा प्रोविजन है। निश्चित ही जब हम लोगों को डोर टू डोर की सर्विस दे रहे हैं। और डोर टू डोर हमारी गाड़ी जा रही है सफाई कर्मी दिन-रात मेहनत करके हमारे सफाई मित्र काम कर रहे हैं कचरा वह उठाते हैं। नालियों को साफ कर रहे हैं। फिर भी लोगों द्वारा अपनी प्रवति में बदलाव नहीं लाया जा रहा है। यह काफी खेद जनक है। इस प्रकार से कचरा को खुले रोड पर फेंकना कहीं ना कहीं काठं की स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए खराब मैसेज है।
विज्ञापन
विज्ञापन