टनकपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से : भाजपा कार्यकर्ता रीता कलखुडिया ने राशन विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान की करी मांग

टनकपुर/ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तिरंगा शौर्य यात्रा में शामिल होने टनकपुर पहुंचे सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय टनकपुर में जनता की समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता रीता कलखुड़िया ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर सस्ता गल्ला विक्रेताओं को आ रही समस्याओं के निवारण की मांग की है।
भाजपा कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री से बातचीत कर बताया कि सितंबर माह से राशन विक्रेताओं को अभी तक उनके बकाया बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। और इससे पहले भी कोरोना काल समय का 9 महीने का बिल भुगतान आज तक नहीं किया गया। बताया कि समस्याओं से जूझ रहे सस्ता गल्ला विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। भाजपा महिला नेता रीता कलखुडिया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने का उन्हें आश्वासन दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन