एसडीएम आकाश जोशी ने कहा : छात्रों के भविष्य निर्माण की दिशा में ‘आदि अद्वैत संस्थान’ की सराहनीय पहल।

■■छात्रों के भविष्य निर्माण की दिशा में ‘आदि अद्वैत संस्थान’ की सराहनीय पहल।
टनकपुर।'आदि अद्वैत संस्थान’ उत्तराखंड द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के स्कूली बच्चों के लिए काउंसलिंग मीटिंग आयोजित की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों की समस्याओं को समझना, उनका समाधान तलाशना, और उन्हें भविष्य की कैरियर संभावनाओं के प्रति जागरूक करना था।
ऐसे सराहनीय प्रयास न केवल विद्यार्थियों को नए अवसरों से परिचित कराते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित करते हैं। तकनीक के इस युग में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) और कंप्यूटर जैसे उपकरण आज के छात्रों के लिए जितने ज़रूरी हो गए हैं, उतना ही ज़रूरी है इनकी सही जानकारी और उपयोगिता की समझ। ‘आदि अद्वैत संस्थान’ ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाते हुए छात्रों को ए.आई. और कंप्यूटर के महत्व के बारे में जानकारी दी, जो उनके शिक्षा और रोजगार के नए आयाम खोल सकती है।
आयोजित सेमिनार मे उपजिलाधिकारी आकाश जोशी संस्थान के सचिव चंद्रशेखर पांडे व सागर तिवारी (वैज्ञानिक सलाहकार) ने शैक्षिक सामग्री वितरित की इस मौके पर छात्रावास के वार्डन दिवाकर भट्ट, छात्रावास के समस्त शिक्षक और सदस्य उपस्थित रहे। एसडीएम आकाश जोशी ने कहा कि यह कदम छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने का छोटा लेकिन असरदार प्रयास है। इस प्रकार के आयोजन आज के समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हमारे शिक्षा प्रणाली में तकनीकी और कैरियर परामर्श की अभी भी बहुत आवश्यकता है, खासकर गरीब और दूरदराज इलाकों के विद्यार्थियों के लिए। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और उन्हें अपने सपनों को साकार करने का मार्ग प्रदान करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन