ब्रेकिंग

32 सभासदो ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पालिका अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

अधिक से अधिक संख्या में करें रक्तदान, भुवन जोशी (शाखा अध्यक्ष )

संरक्षण के प्रति किया जागरूक

सैलानीगोठ मे घटित घटना से पुलिस भी हुई हैरान

एवं विधिक जागरूकता शिविर, स्थानीय लोग उठा रहे हैं शिविर का लाभ

सूचना

आईपीएस अन्नत शंकर ताकवाले  के द्वारा 'गोद' लिया गया बनबसा थाना  : अधिकारियों एवं कर्मचारियो के संग की गई गोष्टी

Abid Hussain

Tue, Jun 10, 2025

    बनबसा/ राज्य में पुलिस व्यवस्था को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने,उच्चीकरण करने और 'आदर्श थाने के रुप मे विकसित करने के क्रम मे पुलिस महानिरीक्षक(प्रशिक्षण) अन्नत शंकर ताकवाले , (IPS)द्वारा बनबसा थाने को गोद लिया गया। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा थाना बनबसा मे सुश्री वंदना वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर व थानाध्यक्ष बनबसा  सुरेन्द्र सिह कोरंगा  की मौजुदगी मे थाना बनबसा के समस्त अधिकारियों/कर्मचारीगणों की गोष्ठी ली गई।

थाना बनबसा के उच्चीकरण  व कर्मचारियो के कल्याण के सम्बन्ध मे जानकारी/सुझाव लिये गये, जिसमे स्मार्ट बैरक बनाने, कर्मचारियों के आवासो की संख्या बढ़ाये जाने, सम्मेलन/मनोरंजन एंव स्वास्थ सम्बन्धी खेलो (इंडोर/आउटडोर) का प्लेटफार्म तैयार करने,थाने के मैस मे साप्ताहिक रुप  से पौष्टिक पहाड़ी व्यंजनो को शामिल करने, कर्मचारियो के बच्चो के लिये  प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर ई-लाईब्रैरी बनाये  जाने हेतु थाना बनबसा को गोद लेकर अपेक्षित,सुदृढ़, विकसित करने का कार्य करेगें। इसके अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था, चौकी शारदा बैराज व नवनिर्माणाधीन पुलिस थाना बनबसा का स्थलीय निरीक्षण कर आदर्श थाना बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उपरोक्त थाना बनाये जाने के दौरान वाटर हारवैह्स्टिक , सौलर पावर प्लांट,ध्वनि अवशोषित करने वाले पैड़ पौधे लगाये जाने तथा थाना भवन के जीवन काल को बड़ाने के लिये उक्त भवन को रुफसैट से कवर करने हेतु निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त शांति व्यवस्था,अपराध नियत्रण के लिये थाना क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय बार्डर मे होने के कारण इन्फ्रारेड कैमरे  लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस कदम का दोहरा उद्देश्य है कि वरिष्ठ अधिकारियों को उनके शुरुआती अनुभवों से जोड़ना और उस समय से लेकर अब तक आए बदलावों का गहन अध्ययन करना और इन अनुभवों का लाभ उठाते हुए ग्रास रूट स्तर पर पुलिस कार्यप्रणाली की कमियों को दूर कर, बुनियादी ढांचे में सुधार कर और पुलिसकर्मियों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित कर नए आयाम स्थापित करना है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें