ब्रेकिंग

टनकपुर में खुशी की लहर,

दिया ज्ञापन, समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने की करी मांग

63/2025 अंतर्गत धारा-8/21 एनडीपीएस0 एक्ट का अभयोग पंजीकृत

लिए महत्वपूर्ण निर्णय

چمپاوت پولیس کا شکریہ ادا کیا

सूचना

बेहद हंसमुख इंसान थे, जावेद आलम : 50 वर्ष की उम्र में हुआ जावेद भाई का इंतेकाल

Abid Hussain

Tue, May 13, 2025

टनकपुर /नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर एक निवासी जावेद आलम का आज सुबह 3 बजे  इंतकाल हो गया। जिसकी सूचना उनके छोटे भाई नावेद आलम ने दी है।

प्राप्त समाचार के अनुसार 50 वर्षीय जावेद आलम का आज सुबह मंगलवार को लगभग 3:00 बजे के आसपास इंतकाल हो गया । जावेद आलम क्षेत्र के जाने पहचाने खुश मिजाज स्वभाव के चलते प्रचलित थे। उन्होंने टनकपुर बस स्टैंड पर आवाज लगाकर समाचार पत्र वितरण सहित गैस सिलेंडर भरवाने का  कार्य कई वर्षों तक किया। जावेद आलम समाचार पत्र वितरण करते समय लोगों को गाने सुना कर अखबार बेचा करते थे। जिसमें एक प्रमुख गीत मुझे आज भी याद आया है तू तू तू तू तू तारा, तोड़ो ना दिल हमारा, और अखबार ले लो हमारा? आदि कई गाने गाकर अखबार बेचा करते थे। क्षेत्र में दूर-दूर तक जावेद आलम प्रचलित थे। साथ ही जावेद आलम के साथ स्थानीय लोग हंसी मजाक भी किया करते थे। मृतक के छोटे भाई नावेद ने बताया कि दूर दराज के अन्य रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचते ही आज शाम असर की नमाज के बाद दफीना किया जाएगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें