भाजपा नेत्री रीता कलखुडिया ने पालिकाअध्यक्ष को बताई वार्ड की समस्याएं : दिया ज्ञापन, समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने की करी मांग

टनकपुर/ भाजपा नेत्री ने शहर की विभिन्न समस्याओं से पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया है। भाजपा टनकपुर मण्डल उपाध्यक्ष रीता कलखुड़िया ने वार्ड आठ में समस्याओं का संज्ञान लेते हुए पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द समस्याओं के निदान की मांग की है।
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को पालिका अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रीता कलखुडिया ने बताया कि वार्ड आठ में स्ट्रीट लाइट न होने के चलते रात्रि के समय पैदल राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही नियमित कूड़ा निस्तारण न होने से वार्ड वासी बेहद परेशान है। गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप अत्यधिक है। और ऐसे में बच्चों के बीमार होने का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होंने इन समस्याओं के संदर्भ में त्वरित समाधान की मांग की है।उन्होंने नगर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा से नियमित रूप से इन गलियों में कूडे वाहन को भेजने का आग्रह कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन