5.32 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को टनकपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार : 63/2025 अंतर्गत धारा-8/21 एनडीपीएस0 एक्ट का अभयोग पंजीकृत

टनकपुर/ जनपद चंपावत में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी इस प्रकार के मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने 5.32 ग्राम अवैध हीरोइन के साथ नगर क्षेत्र के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देशानुसार जनपद चंपावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है।
कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को थाना टनकपुर क्षेत्र मे वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सालवनी जंगल के बीच क्षेत्र से अभियुक्त अर्जुन सक्सेना, उम्र 22 वर्ष, पुत्र स्व0 मुकेश सक्सेना, निवासी लाल इमली पड़ाव, नियर तहसील वार्ड नंबर 7, टनकपुर, जिला चंपावत को 5.32 ग्राम अवैध हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया ।
उक्त संबंध मे थाना टनकपुर मे FIR.NO. 63/2025 अंतर्गत धारा-8/21 एनडीपीएस0 एक्ट* का अभयोग पंजीकृत किया गया। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक मामलों में 1-FIR.NO. 63/2025 धारा-8/21 एनडीपीएस0 एक्ट बनाम् अर्जुन सक्सेना।
2-FIR.NO. 07/2021 धारा-8/21 एनडीपीएस0 एक्ट बनाम् अर्जुन सक्सेना के मामले पंजीकृत किए गए हैं।
पुलिस टीम मे, व0उ0नि0 पूरण सिंह तोमर, हे0कानि0 91 ना0पु0 कमल कुमार, हे0कानि0 63 ना0पु0 जगबीर सिंह शामिल रहे।।
विज्ञापन
विज्ञापन