ब्रेकिंग

आयोजित कर विजेताओं का किया गया सम्मान

बाल श्रम कराने वालों को चेताया, संयुक्त विभागीय कार्रवाई से मचा हड़कंप

सरकाते रहते तो, छात्रों का नहीं झेलना पड़ता विरोध - सतीश पांडे

को सुखाने वालों की अब खैर नहीं।

सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित बहुउद्देशय शिविर मे लोगों का किया गया उपचार

सूचना

: एयर कंप्रेसर का पाइप लगाकर चचेरे भाई के प्राइवेट पार्ट में तहेरे भाई ने भरी हवा, आंत फटने से उपचार के दौरान भाई की हुई मौत मचा हड़कंप

Admin

Fri, Sep 20, 2024

{■रिपोर्ट आबिद सिद्दकी■}

मुरादाबाद / उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र  मे दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है यहां एक्सपोर्ट फर्म में काम करने वाले तहेरे भाई ने  अपने चचेरे भाई के प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर का पाइप लगाकर हवा भर दी। बताया जा रहा है कि आंत फटने से घायल हुए युवक की इलाज  के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक पुराना आरटीओ निवासी आकाश(21 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सूरजपाल सिंह मझोला क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर स्थित एक्सपोर्ट फर्म में काम करता था। वह छह भाई बहनों में सबसे छोटा था। जानकारी करने पर बताया गया कि एक्सपोर्ट फर्म में आकाश के साथ ही उसके घर के बगल में रहने वाला रिश्ते का तहेरा भाई रवि भी काम करता था। बड़े भाई के अनुसार बीते रविवार दोपहर आकाश फर्म में था तभी आरोपी रवि ने एयर कंप्रेसर मशीन के पाइप से आकाश के प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी। जिससे आकाश की आंत फट गई और वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। उसे गंभीर हालत में मझोला क्षेत्र के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में उसका उपचार चल रहा था। गुरुवार को उसकी हालत अधिक खराब हुई तो परिजन उसे लेकर दिल्ली जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजन लौट आए। मामले में परिवार वाले ने मझोला थाने पर पहुंच कर तहरीर दे दी।

थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रवि के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आकाश के शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया गया है। 

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें