ब्रेकिंग

टनकपुर में खुशी की लहर,

दिया ज्ञापन, समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने की करी मांग

63/2025 अंतर्गत धारा-8/21 एनडीपीएस0 एक्ट का अभयोग पंजीकृत

लिए महत्वपूर्ण निर्णय

چمپاوت پولیس کا شکریہ ادا کیا

सूचना

लेफ्टि 0 कर्नल एन 0 एस 0 नगराकोटी, के निर्देशानुसार : TSSRJSR राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर में एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया हुई संपन्न

Abid Hussain

Fri, May 16, 2025

टनकपुर/ ठा. श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर मे एनसीसी जूनियर डिवीज़न की भर्ती प्रक्रिया 2 यू के (I)कॉय एनसीसी चम्पावत के कमान अधिकारी लेफ्टि 0 कर्नल एन 0 एस 0 नगराकोटी, के निर्देशानुसार संपन्न हुई। 

भर्ती प्रक्रिया के दौरान जूनियर डिवीज़न प्रभारी फर्स्ट ऑफिसर एस एस राणा एवं कैप्टेन एल डी तिवारी प्रभारी सीनियर डिवीज़न ने उपस्थित छात्रों को पहले एनसीसी भर्ती की प्रक्रिया को समझाया तत्पश्चात छात्रों की लिखित परीक्षा, दौड़, सेटअप,पुश अप, चीन अप सहित obstical परीक्षा भी करवाई। 

कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य  हरीश चंद्र पाठक, शशांक मिश्र,  राजेश पांडे, जोहार सिंह महरा,  भुवन शंकर पाण्डेय, रुप सिंह राजपूत ने चयनित कैडेटो को एनसीसी मे अनुशासन का पालन एवं देश सेवा प्रेरित करने पर बल दिया कैप्टेन एल डी तिवारी ने उपस्थित कैडेट का उत्साह वर्धन किया साथ ही फर्स्ट ऑफिसर एस एस  राणा ने सभी  का आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें