टनकपुर में कब्रिस्तान की भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग : टनकपुर कब्रिस्तान के मामले में मुस्लिम समाज में पनप रहा आक्रोश

टनकपुर/ शास्त्री चौक के समीप मुस्लिम समाज की कब्रिस्तान भूमि पर अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है। मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता तनवीर आलम व सभासद वकील अंसारी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि मुस्लिम समाज की कब्रिस्तान भूमि मे अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमणकारि यह लोग मुस्लिम समाज के टोकने पर दादागीरी से पेश आ रहे है व कब्रिस्तान भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। बताया कि इस अतिक्रमण के विरूद्ध मुस्लिम समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। सामाजिक कार्यकर्ता तनवीर आलम ने एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी टनकपुर को भी दिया है जिसमें उन्होंने निर्माण कार्य को रोके जाने की मांग की है।
ज्ञापन में मोहम्मद उस्मान, रजा, हुसैन मुजीब अहमद, नफीस अहमद, असलम सिद्दीकी, फिरदौस सिद्दीकी आदि के हस्ताक्षर हैं
विज्ञापन
विज्ञापन