टनकपुर महाविद्यालय में एनएसयूआई के राजेंद्र कोहली बने अध्यक्ष : 24 मतों से जीत दर्ज की

टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। एनएसयूआई ने परचम लहराते हुए कब्जा जमाया। चुनाव प्रभारी डॉक्टर पंकज पांडे ने बताया कि 1010 में से 743 मत पड़े है। जिसमें 446 छात्राएं और 297 में छात्र है। अध्यक्ष पद में एनएसयूआई के राजेंद्र प्रसाद कोहली ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मनीष सिंह बिष्ट को 24 मतों से हराया। राजेंद्र को 365 और मनीष को 341मत पड़े। उपाध्यक्ष पद में पवन सिंह ने दीपांशु कुंवर को 77 मतों से हराया।दीपांशु कुंवर 314 पवन सिंह को 391 मत पड़े। छात्रा उपाध्यक्ष में मानसी ने मनीषा जोशी को 69 मतों से हराया।मनीषा जोशी को 362 और मानसी को 293 मत पड़े। संयुक्त सचिव में दीप्ति पंत ने पायल बिष्ट को 66 मतों से हराया। दीप्ति पंत को 365 और पायल बिष्ट को 299 मत पड़े। कोषाध्यक्ष पद में उमंग जोशी ने पूर्णिमा को 68 मतों से हराया। उमंग को 327 करन सिंह खाती को 132 और पूर्णिमा को 259 मत पड़े। जबकि सचिव पद में निवेश तिवारी निर्विरोध विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में अमित चंद संकाय प्रतिनिधि कला में सुमित मौर्य संकाय प्रतिनिधि वाणिज्य में पवन जोशी निर्विरोध चुने गए
विज्ञापन
विज्ञापन