“नकल विरोधी कानून से युवाओं का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित” : शिवराज सिंह कठायत, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री

टनकपुर/ भारतीय जनता पार्टी के शिवराज सिंह कठायत, पूर्व दर्जा मंत्री उत्तराखंड सरकार एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चम्पावत ने आज नकल विरोधी कानून के संबंध में जनपद सहित पूरे प्रदेश के युवाओं को अवगत कराते हुए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप आज उत्तराखंड के युवाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा प्रणाली का लाभ मिल रहा है। इस कानून के लागू होने के बाद प्रदेश सरकार ने अब तक लगभग 25,000 से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में रोजगार प्रदान किया है।
श्री कठायत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह कदम मेहनती, गरीब एवं जरूरतमंद युवाओं के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है। अब राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में केवल वही युवा सफल होंगे, जिन्होंने परिश्रम एवं लगन से तैयारी की है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार की शॉर्टकट सोच से दूर रहते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई एवं तैयारी में मन लगाएँ। प्रदेश सरकार हर योग्य छात्र-छात्रा को अवसर देने के लिए संकल्पित है।
उन्होंने युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि “नकल विरोधी कानून” के कारण उत्तराखंड का भविष्य और भी सशक्त व उज्ज्वल बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन