प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर : सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित बहुउद्देशय शिविर मे लोगों का किया गया उपचार

टनकपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत टनकपुर उपजिला अस्पताल में लगाए गए शिविर में लोगों का उपचार किया गया। शिविर का उद्देश्य समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरत मंद मरीजों की मदद करना था। शिविर के दौरान जनपद चंपावत से आए डॉक्टरों की टीम ने मरीजो का उपचार किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपचार कराने आए लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान की। मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहिताश अग्रवाल जिलामहामंत्री पूरन मेहरा,
नगर के प्रथम नागरिक विपिन कुमार, जिला उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, जिला मंत्री हंसा जोशी, शशांक गोयल, ओबीसी जिला अध्यक्ष रवि प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष विनोद गड़कोटी, रीता कलखुड़िया, मंडल के दोनों महामंत्री कुमुद जोशी, हरीश कॉलोनी, महिला मोर्चा महामंत्री बबीता गोस्वामी, कोमल गिरी, किरण गहतोड़ी आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन