ब्रेकिंग

आयोजित कर विजेताओं का किया गया सम्मान

बाल श्रम कराने वालों को चेताया, संयुक्त विभागीय कार्रवाई से मचा हड़कंप

सरकाते रहते तो, छात्रों का नहीं झेलना पड़ता विरोध - सतीश पांडे

को सुखाने वालों की अब खैर नहीं।

सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित बहुउद्देशय शिविर मे लोगों का किया गया उपचार

सूचना

भारतीय मानक ब्योरो के द्वारा मानक क्लब के छात्रों के लिए प्रतियोगिता : आयोजित कर विजेताओं का किया गया सम्मान

Abid Hussain

Tue, Sep 30, 2025

टनकपुर। ठाकुर श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर चंपावत में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा  मानक क्लब के छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI जिसमें विद्यालय के अधिकांश बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही विशेष स्थान लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार बताया गया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य  हरिश्चंद्र पाठक ने अतिथि के स्वागत के साथ  और मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। उपरोक्त विषय पर देहरादून ब्रांच ऑफिस के संसाधक  दीपक कुमार पांडे द्वारा विस्तृत जानकारी छात्रों को दी गई। प्रत्येक माह के अंत में आयोजित होने वाली ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के बारे में भी बताया गया।  क्विज के उपरांत विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि प्रदान की गई -

प्रथम पुरस्कार -रु 1000 मात्र- देवा सिंह

 द्वितीय पुरस्कार- रु 750 मात्र- कुनाल सिंह तथा मोहित

तृतीय पुरस्कार-रु 500 मात्र - युसूफ खान  

  चतुर्थ पुरस्कार - रोहित यादव 

इसके अतिरिक्त प्रत्येक छात्र को मिल्टन की पानी की बोतल सांत्वना पुरस्कार के रूप में दी गई I  इस मौके पर प्रधानाचार्य  हरिश्चंद्र चंद्र पाठक ,मानक क्लब  मैंटर  सुरजीत सिंह राणा व विद्यालय स्टाफ प्रवक्ता भौतिक विज्ञान राजेश पांडे,  , बी .एस.पांडे,  राजनाथ,  प्रमोद कुमार जोशी , एस. एन.भट्ट ,  प्रदीप कश्यप , पवन बहादुर,  उमा, सुश्री मीना सिंह , संगीता राजभर,  नरेंद्र बिष्ट , जगदीश चंद, रिचा जोशी, श्रीमती गंगा रौतेला आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें