ब्रेकिंग

आयोजित कर विजेताओं का किया गया सम्मान

बाल श्रम कराने वालों को चेताया, संयुक्त विभागीय कार्रवाई से मचा हड़कंप

सरकाते रहते तो, छात्रों का नहीं झेलना पड़ता विरोध - सतीश पांडे

को सुखाने वालों की अब खैर नहीं।

सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित बहुउद्देशय शिविर मे लोगों का किया गया उपचार

सूचना

टनकपुर में डीटीएफ ने बाल श्रमिक अभियान चलाकर : बाल श्रम कराने वालों को चेताया, संयुक्त विभागीय कार्रवाई से मचा हड़कंप

Abid Hussain

Tue, Sep 30, 2025

टनकपुर/ डिस्टिक टास्क फोर्स (डी•टी•एफ•) ने टनकपुर क्षेत्र में बाल श्रम निरीक्षण संबंधी अभियान चलाकर बाल श्रम कराने वालों को चेताया। आपको बता दें बाल श्रम के खिलाफ श्रम विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत टीम के द्वारा निर्माणधीन कार्यस्थलों, होटल,  ढाबो, दुकानों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छापा मारा।

श्रम परिवर्तन अधिकारी देवेश पांडे ने बताया कि सोमवार को टनकपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 4, एंव 5 में बाल श्रमिक निरीक्षण संबंधी अभियान चलाया। इस दौरान टीम के द्वारा कई स्थानों पर निरीक्षण किया गया जिसमें श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई चंपावत, पुलिस विभाग, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, चाइल्ड हेल्पलाइन, एवं विशेष दतत्क ग्रहण प्राधिकरण के साथ मिलकर बाल श्रम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उक्त क्षेत्र में चेकिंग सर्वेक्षण अभियान चला कर छापा मार कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई भी बाल श्रमिक मौके पर कार्यरत नहीं पाया गया। बाल श्रमिक निरीक्षण अभियान के दौरान उक्त क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठान स्वामियों को बाल श्रम उन्मूलन अभियान, बाल भिक्षावृतती, मानव तस्करी, बाल विवाह तथा महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही क्षेत्र के व्यापारियों से बाल श्रमिक कार्यरत ना होने संबंधी शपथ पत्र भी भरवा गए। श्री पांडे ने बताया कि इस दौरान दुकानदारों,  होटल संचालकों को हिदायत दी गई की किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर ना रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है।

निरीक्षण के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेश पांडे, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष आनंदी अधिकारी, विशेष दत्तक ग्रहण प्राधिकरण से पूजा जोशी, चाइल्ड हेल्पलाइन परामर्श दाता तरन्नुम जी, ह्वूमेन ट्रैफिकिंग से राम सिंह, पुलिस विभाग से हेमलता कश्यप, चाइल्ड प्रोटक्शन यूनिट से मुकुल किरण शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें