काठं सहसपुर रोड पर हुई घटना, चालक फरार : ऑटो पलटने से मिल्लत स्कूल की टीचर गंभीर रूप से घायल

Abid Hussain
Tue, Apr 29, 2025
कांठ/ सहसपुर के निकट ऑटो पलटने से चालक सहित चार महिला सवारी घायल हो गई। दूसरे ऑटो के साइड मारने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, स्योहारा निवासी घटना में घायल अलीना ने दी शिकायत में कहा कि वे स्वयं और उसके साथ अन्य चार टीचर व एक अन्य महिला सवारी घायल हो गई। ऑटो चालक सवारी लेकर काठं से चला था, पीडि़त (अलीना) ने बताया कि ऑटो चालक ने अपनी ऑटो चलाने के लिए अपने बेटे को दे दी थी जैसे ही वह सहसपुर के निकट पहुंचा तभी एक ऑटो तेज गति से आया और एक साथ मोड पर मोड़ दिया। जिससे मिल्लत स्कूल की टीचर उक्त ऑटो मे बैठी हुई थी, उनका संतुलन बिगड गया। जिससे ऑटो पलट कर बिजली के खंबे से जा टकराया। दुर्घटना में सभी टीचर घायल हुई है। और उनके हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। जिनको निजी वाहनों का इंतजाम करके उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें छुट्टी दे दी। पुलिस ने आरोपी ऑटो के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन