जिलाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कार्यो की जनपद मे : हो रही सराहना, क्विक एक्शन की कार्य संस्कृति से लोग हो रहे प्रभावित

टनकपुर: जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के द्वारा प्रशासनिक उत्कृष्टता जनसेवा और जनपद वासियों की समस्याओं के संदर्भ में किए जा रहे बेहतरीन कार्यों की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं। आपको बता दे डीएम मनीष कुमार द्वारा जनहित की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाना लोगों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी की तारीफे स्थानीय लोगों द्वारा देखने को मिल रही हैं। अभी तीन रोज पूर्व पहाड़ों और मैदानी क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा से जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा में कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसके चलते स्थानीय लोगों का जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया था। लेकिन इतनी बड़ी विपदा के दौरान भी जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के द्वारा बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य के लिए विशेष प्रबंध करवाना वाकई काबिले तारीफ है। जिसके चलते स्थानीय लोग प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं।
लोग बात कर रहे हैं कि सभी अधिकारी अगर इसी विचारधारा के साथ कार्य करें तो जनता का भला अपने आप होगा। जिलाधिकारी चंपावत के द्वारा जनसुनवाई, कानून व्यवस्था, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नवाचार इनकी पहचान बन चुके हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों ने सराहा है। डीएम के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने जनहित में अनेकों उत्सुष्ट निर्णय लिए हैं मानव सेवा को समर्पित उनके उत्सुष्ट कार्यशैली से आज हर कोई प्रभावित हो रहा है। डीएम के द्वारा तुरंत समस्याओं का समाधान किए जाने पर लोगों ने कहा कि डीएम मनीष कुमार ऐसे अधिकारी हैं जो तुरंत गरीबों की आवाज को सुनकर उनकी समस्याओं का निवारण कर रहे हैं। आज जनता खुश होकर ऐसे अधिकारियों का साथ चाहती है। लोगों ने कहा कि जिलाधिकारी ने कार्य संभालते ही दिन रात सक्रिय रहकर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, फरियादी बुजुर्गों की समस्याओं का संज्ञान लेना, जल भराव का समाधान, जन मिलन कार्यक्रम, वृद्ध महिला एवं सामान्य नागरिक को अभिवादन के साथ पहले सुनना और उनके ऐसे दर्जनों साधारण निर्णय एवं उत्कृष्ट कार्य उनकी पहचान बन चुके हैं। यहां स्थानीय लोग जिलाधिकारी मनीष कुमार की क्विक एक्शन की कार्य संस्कृति से खुश होकर जनपद वासी उनकी तारीफ कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन