एशियन थ्रो बाल चैंपियन में कांस्य पदक तीलु रोतेली पुरस्कार : हासिल करने वाली पहली छात्रा बनी, रेखा मेहता

Abid Hussain
Mon, Sep 8, 2025
उधमसिंह नगर ,,फस्ट एशियन थ्रो बॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड के उद्यम सिंह नगर की गदरपुर तहसील के छोटे से गांव तिलपुरी 2 की रेखा मेहता ने तीसरा स्थान पर रह कर कांस्य पदक प्राप्त किया । उत्तराखंड की रेखा मेहता का जन्म 16 नवंबर 1991 में हुआ था। रेखा स्वर्गीय हरीश सिंह मेहता और श्रीमति विमला देवी एवं दो भाई किशोर और चेतन के साथ गांव में रहती हैं मीडिया से बात करते हुए रेखा ने बताया कि मैंने अपनी पढ़ाई अपने ननिहाल गूलरभोज से की 2011 में मैंने अपना स्नातक तक की परीक्षा उत्तीर्ण की। डेढ़ साल की उम्र में ही मेरा दाया पैर पोलियो ग्रस्त हो गया था, जिससे मुझको बचपन से ही काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा मेरे ननिहाल से मुझे बहुत प्रोत्साहन मिला, उसके बाद मैं अपने गांव तिलपुरी आ गई, अब मैं आंगनबाड़ी सहायिका भी हूं 2017 से मैंने पैरा खेलों में हिस्सा लेना शुरू किया। जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय फिर नेशनल से इंटरनेशनल स्तर तक मैंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया परिणाम स्वरूप और कई मेडल भी प्राप्त किए, सबसे पहले 2017 में मैंने राजस्थान के जयपुर में महिला सीटिंग वॉलीबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा किया और उसमे मुझे कांस्य पदक प्राप्त हुआ, 2018 और 19 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दूसरी और तीसरी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में लगातार गोल्ड और कांस्य मेडल प्राप्त किया।
इसी तरह मैंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त किए । 2019 में मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिटिंग वॉलीबॉल में बेहतर प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता । 2022- 23 -24 में राज्य खेल महाकुंभ में मैंने गोला फेक और भला फेक में गोल्ड मेडल जीता। 2023 में नेपाल काठमांडू में पैरा थ्रोबाल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। हाल ही में 2025 में हुए 1st एशियन थ्रो बॉल चैंपियनशिप में अपने राज्य उत्तराखंड से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता।
जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रेखा मेहता को पूर्व शिक्षा मंत्री, वर्तमान स्थानीय विधायक अरविंद पाण्डे के करकमलों द्वारा " तीलु रौतेली " पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस सम्मान समारोह में उपस्थिति में दुर्गा सिंह राणा, गोबिंद सिंह चौहान, पूर्व उपप्रधान गोपाल सिंह ठठेला, योगेश पानू, राजेन्द्र मेहरा,लोकपाल साही पूर्व प्रधान सुन्दर गिरी गोस्वामी, महेश धानू, हिम्मत सिंह कोरंगा, हरिनंदन तिवारी, मनोज कोरंगा, प्रकाश कोश्यारी, देवेन्द्र धर्म सत्तू सभी ने रेखा को बधाई दी, और रेखा की उज्वल भविष्य की कमाना की, साथ ही किंग्स हाइट इंटरनेशनल स्कूल दिनेशपुर की तरफ से भी रेखा को सम्मानित किया गया और स्कूल के प्रमोटर डी एस राणा, बलविंदर सिंह, प्रेमानंद गंगवार ने भी रेखा का हौसला अवजाई की,
छोटे से गांव की रहने वाली रेखा बहुत ही गरीब परिवार से हैं और अभी तक सरकार की तरफ से किसी आर्थिक सहायता का सहारा नहीं मिला है। परिवार के सहयोग से ही रेखा ने यहां तक कि कामयाबी का सफर तय किया। घर घने जंगल के करीब होते हुए भी ने रेखा ने अपने हौसले नहीं तोड़े और हर दिक्कत परेशानी को तोड़ते हुए आगे बढ़ती चली गई। और आखिरी में रेखा ने बताया कि यह कामयाबी मेरी अकेली की कामयाबी नहीं है बल्कि मेरी इस कामयाबी पीछे मेरे परिवार और मेरे गांव के सभी निवासियों का बहुत बड़ा हाथ है, इस कार्यक्रम के दौरान रेखा के साथ उसका परिवार ओर सभी ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिली, मिसाल की साक्षी बन चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन