ब्रेकिंग

आयोजित कर विजेताओं का किया गया सम्मान

बाल श्रम कराने वालों को चेताया, संयुक्त विभागीय कार्रवाई से मचा हड़कंप

सरकाते रहते तो, छात्रों का नहीं झेलना पड़ता विरोध - सतीश पांडे

को सुखाने वालों की अब खैर नहीं।

सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित बहुउद्देशय शिविर मे लोगों का किया गया उपचार

सूचना

पहली बार मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में लंदन से आधा दर्जन डॉक्टरों : की टीम, यहां करेंगे विभिन्न प्रकार के निःशुल्क ऑपरेशन। रजिस्ट्रेशन हुए शुरू।

Abid Hussain

Wed, Aug 20, 2025

■■ गरीबों एवं वंचितों को नया जीवन देकर वरदान साबित होगा यह शिविर। लोग उठाएं इसका लाभ- स्वामी शुद्धिदानंद

लोहाघाट। (गणेश दत्त पांडे) निःशुल्क सेवा एवं समर्पण के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाला विश्व प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद जी महाराज की प्रेरणा से इस बार 4 से 10 सितंबर तक यहां के धर्मार्थ चिकित्सालय में ऐसा सर्जिकल शिविर लगाया जा रहा है जिसमें निजी चिकित्सालयो में ऑपरेशन कराने पर लाखों रुपए लिए जाते हैं। लेकिन यह कार्य यहां मुफ्त में किया जाएगा। इस शिविर का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्जन एवं लेप्रोस्कोपिक विशेषज्ञ डॉ कृष्णा सिंह के नेतृत्व में लंदन से आधा दर्जन ऐसे डॉक्टर आ रहे हैं, जो सर्जरी के मामले में इतने माहिर हैं कि उन्हें बाहर जाने का समय ही नहीं मिलता है। लेकिन यह सभी स्वामी विवेकानंद जी के जनकल्याण की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए यहां आ रहे हैं। पहली बार आ रही इतनी बड़े डाक्टरों की टीम के आने से पहले यहां के चिकित्सालय में ऑपरेशन कर्ताओं को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण का कार्य यहां शुरू हो गया है।

इससे पहले धर्मार्थ चिकित्सालय में 3 से 10 सितंबर तक हड्डी, जोड़, गठिया रोगों के अलावा सामान्य रोग तथा दंत चिकित्सा शिविर भी आयोजित हो रहा है। जिसके संचालन के लिए महाराष्ट्र से डॉ सुनील गोडबोले तथा डॉ स्नेहा गोडबोले विशेष रूप से यहां आ रहे हैं। लंदन से डॉ कृष्णा सिंह के नेतृत्व में डॉ असलियर डेविड, डॉ एल डेविड, डॉ जिम कॉपर, डॉ उर्मिला, डॉ कौशिक आ रहे हैं। धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज के अनुसार 4 से 10 सितंबर तक लगने वाले इस शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक मशीनो की व्यवस्था की गई है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें