: मनिहार गोठ में धार्मिक नारे लगाने के पीछे आखिर कौन बना सवालिया निशान, ग्राम प्रधान पति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात युवकों पर की कार्रवाई की मांग

टनकपुर/ नगर क्षेत्र से सटे ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में अज्ञात युवकों द्वारा कल रात्रि में माहौल खराब करने की कोशिश किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दूसरी बार हुई इस घटना से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मनिहार गोठ में स्थानीय लोगों में नाराजगी झलक रही है। बताया जा रहा है इस तरह का मामला पूर्व में भी प्रकाश में आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय युवक के द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक चंपावत को दी गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात युवकों को लाठी मारकर भगाया था।

दूसरी बार गठित हुई इस प्रकार की घटना से स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार को मनिहार गोठ के ग्राम प्रधान पति की ओर से कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि सोमवार की रात्रि मे लगभग 9:00 बजे के आसपास दूसरे समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद के समीप नारे लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश की है। पुलिस को भेजे गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान पति मोहम्मद जमीर ने बताया कि इस समय रमजान का महीना शुरू हो गया है। और लगभग 10:00 तक मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की जा रही है। उन्होंने बताया कि कल सोमवार की रात्रि में अज्ञात युवक को द्वारा मस्जिद के समीप धार्मिक नारे लगाए जाने से लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आज गांव के कई सभ्रातं व्यक्तियों ने उनसे इस मामले की शिकायत की है।
ग्राम प्रधान पति मोहम्मद जमीर ने पुलिस प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन