: बिजनौर निवासी टीएमयू का छात्र हुआ ठगी का शिकार, साइबर ठगो ने 3000 का लगाया चूना

Admin
Tue, Sep 24, 2024बिजनौर। जनपद बिजनौर निवासी टीएमयू का छात्र मंगलवार को साइबर क्राइम का शिकार हो गया। इसमें उन्होंने दो किस्तों में 3 हजार की राशि गंवाई। साइबर अपराधी ने अपनी चतुराई का परिचय देते हुये कहा कि दस हजार की राशि आपके खाते में जायेगी। परिचय पुछने पर उन्होंने उसे अपना रिश्तेदार बता कर स्थिति का हुलिया बताते हुये विश्वास जीता। तत्पश्चात साइबर अपराधी ने जैसे जैसे मौबाइल पर कहता गया भुक्तभोगी वैसा ही मोबाइल स्क्रीन पर बटन दबाते गया।
इसके बाद भुक्तभागी ने जब अपना खाता खोलकर जांच की तो राशि जीरो देखी। इतना ही नहीं साइबर अपाराधी ने रात्रि में पीड़ित युवक के मोबाइल पर एक हजार पांच सौ की राशि और भेजने को कहा। इस मामले में भुक्त भोगी ने साइबर टीम बिजनौर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस लाइन जनपद बिजनौर साइबर टीम इंचार्ज ने बताया कि पीड़ित युवक के द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन